top of page

मीरा-भाईंदर की खस्ताहाल सड़कों पर विधायक नरेंद्र मेहता सख्त – MBMC को लिखा पत्र, दी चेतावनी

  • Writer: Saif Khan
    Saif Khan
  • Jun 24
  • 1 min read

दहिसर चेक नाका से लेकर फाटक रोड मार्ग तक, साथ ही मीरा-भाईंदर शहर के अन्य प्रमुख रास्तों की जर्जर हालत, जगह-जगह गड्ढे और अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं।


इस विषय की गंभीरता को समझते हुए विधायक नरेंद्र मेहता ने मीरा-भाईंदर महानगरपालिका को पत्र लिखकर तत्काल ठोस कार्रवाई की लेखी मांग की है I


नरेंद्र मेहता का कहना है कि "जनता की सुरक्षा ही मेरी प्राथमिकता है।" उन्होंने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि जल्द से जल्द गड्ढामुक्त सड़कें नहीं बनाई गईं और अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य पूरे नहीं किए गए, तो जनहित में आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एमबीएमसी प्रशासन की होगी।


उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Letter of Narendra Mehta to MBMC Commissioner
Letter of Narendra Mehta to MBMC Commissioner

Commentaires


Join our mailing list

Never miss an update

© 2023 City Headlines News

bottom of page