देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण
- suruchi singh
- Dec 4, 2024
- 1 min read

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर चल रहे संशय के बादल अब छंट गए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को दल का नेता चुना गया, और वे तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ 5 दिसंबर को लेंगे। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन के लिए आभार जताया।
इसके बाद, महायुति गठबंधन के नेता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सीएम पद के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं, जिनमें एनसीपी नेता अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नाम चर्चा में हैं। 23 नवंबर को चुनाव परिणामों के बाद से सीएम के नाम पर संशय था, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है।
Komentarze