मीरा-भायंदर: नकली ब्रांडेड जूते-चप्पल बेचने वाली 3 दुकानों पर छापा, ₹12.25 लाख का सामान जब्त
- suruchi singh
- Dec 23, 2024
- 1 min read

मीरा-भाईंदर के नया नगर पुलिस ने नकली ब्रांडेड फुटवियर बेचने वाले तीन दुकानों पर छापा मारा। ये छापा अंतरराष्ट्रीय खेल ब्रांड्स जैसे- एडिडास और नाइकी के नकली जूते और चप्पल बेचने की शिकायत के बाद डाला गया।
पुलिस ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता के साथ मिलकर मीरा रोड स्थित तीन रिटेल दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान 980 जोड़ी जूते, फ्लोटर्स और चप्पलें जब्त की गईं, जिनकी कीमत ₹12.25 लाख से अधिक है। ये सभी उत्पाद असली ब्रांड के ट्रेडमार्क और लोगो के समान दिखने वाले थे।
इसके अलावा, पुलिस ने 300 से अधिक खाली डिब्बे भी बरामद किए, जिन पर एडिडास और नाइकी के लोगो लगे थे। यह संकेत करता है कि बड़े पैमाने पर नकली सामान को असली ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था।
पुलिस ने इन दुकानों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर कॉपीराइट अधिनियम, 1957 (संशोधित 1984 और 1994) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब जांच कर रही है कि ये नकली सामान कहां से लाया गया था।
Comments